12 लाख तक टैक्स फ्री होने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत,

*12 लाख तक tax-free होने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, स्टार्टअप को बढ़ावा*
1 फरवरी को केंद्र सरकार ने मोदी 3.0 का यूनियन बजट पेश किया हे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का यह आठवा बजट था।
केंद्रीय बजट की घोषणाओं से किसानों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की बात कही।। मध्यम वर्गीय टैक्स देने वाले कर्मचारियों को बढ़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय को पूरी तरह से आयकर से छूट देने की घोषणा के साथ पुराने टैक्स स्लैब में बदलाव किया।
बुजुर्गों को राहत देते हुए ब्याज की आमदनी में 1 लाख तक टीडीएस नहीं काटे जाने की घोषणा की। साथ ही ब्याज से होने वाली आमदनी बढ़ाकर 1 लाख तक करमुक्त किया।।
टैक्स में छूट से मध्यम वर्गीय परिवार के साथ छोटे व्यापारियों को राहत मिलेगी।
वार्षिक रेंट पर टीडीएस की सीमा 2 लाख चालीस हजार से बढ़ाकर 6 लाख कर दी गयी। तथा टीसीएस की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की गयी।
केंद्रीय बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान का सपना पूरा होगा। इसके लिए भी पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में अधिक बजट की घोषणा की है।
MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, एवं स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ किया। इस प्रकार से स्टार्टअप के लिए टर्म लोन की योजना से युवाओं को अपना हुनर चमकाने का मौका मिलेगा।।।
*कृतिका जैन*
*चार्टर्ड अकाउंटेंट*