नैशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस "आनंद के आयाम" मे शामिल हुए ओमप्रकाश विश्वकर्मा*

*नैशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस "आनंद के आयाम" मे शामिल हुए ओमप्रकाश विश्वकर्मा*
अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर 20 मार्च 2025 को मिंटो हॉल ,कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव जी के मुख्य आतिथ्य में "आनंद के आयाम" विषय पर आधारित "नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस" में श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने नर्मदापुरम जिले की ओर से सहभागिता की |
सेमिनार को पूज्य स्वामी समर्पणानंद जी रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ कोलकाता ,डॉ.एन. रविचंद्रन जी , श्री मुकेश जैन, डॉ मोहन तोमर जी उपाध्यक्ष म.प्र. जन अभियान परिषद , श्री राघवेंद्र सिंह जी प्रमुख सचिव, श्री आशीष कुमार गुप्ता जी सीईओ राज्य आनंद संस्थान मध्य प्रदेश शासन आदि संबोधित किया |
बताते हुए हर्ष हो रहा है कि श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर भी है जो राज्य की ओर से आनंद को नागरिकों तक पहुचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है|