करणी सेना का फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया 

नर्मदापुरम प्रदेश अध्यक्ष ममता सोलंकी के निर्देशानुसार करणी सेना परिवार क्षत्रानी इकाई नर्मदा पुरम द्वारा तहसील पिपरिया के कला मंदिर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता शक्ति एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

तत्पश्चात संभाग कार्य कारि णी अध्यक्ष हर्षलता राजपूत,जिलाध्यक्ष ब्रजलता तोमर, जिला प्रभारी सुनीता सिंह पवार द्वारा राधा कृष्ण की युगल जोड़ी की पूजन कर गुलाल अर्पित किया गया।

तहसील अध्यक्ष स्नेहलता राजपूत एवं उनकी टीम ने सभी का स्वागत कर सभी क्षत्रानियों ने समरसता का भाव रखते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया ।

राधा कृष्ण का युगल नृत्य,क्षत्राणियो द्वारा एकल एवं सामूहिक फाग नृत्य, होली पर हास्य काव्य पाठ,पुष्पों एवं गुलाल की होली, सामूहिक स्नेहभोज कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे ।

[ संभाग कार्यकारिणी अध्यक्ष हर्षलता राजपूत जिलाध्यक्ष बृजलता तोमर जिला प्रभारी सुनीता पवार जिला संगठन मंत्री कविता राजपूत जिला महामंत्री आस्था सोलंकी पिपरिया तहसील अध्यक्ष स्नेह लता राजपूत नर्मदापुरम तहसील अध्यक्ष प्रीति बघेल बनखेडी तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष छाया राजपूत पिपरिया नर्मदापुरम तहसील संगठन मंत्री स्वाति राजपूत तहसील प्रभारी सुनीता राजपूत नगर अध्यक्ष दिव्या राजपूत कार्यकारिणी अध्यक्ष रानू राजपूत बनखेडी नगर अध्यक्ष सोनू राजपूत मीडिया प्रभारी रेनु राजपूत उपाध्यक्ष विजेता राजपूत लक्ष्मी राजपूत बनखेडी मीडिया प्रभारी मीना राजपूत तहसील सचिव प्रीति राजपूत संगठन मंत्री श्रृद्धा राजपूत तहसील उपाध्यक्ष रानी राजपूत तहसील संरक्षक विनिता तोमर तहसील मंत्री साधना राजपूत नगर मंत्री आशा राजपूत नगर संयोजक रागिनी राजपूत सह संयोजक कृष्णा राजपूत नगर उपाध्यक्ष मधु राजपूत नगर मीडिया प्रभारी तनु राजपूत नगर महामंत्री भावना राजपूत तहसील महामंत्री नीलू बैस नगर उपाध्यक्ष हेमा राजपूत रिसिका राजपूत श्रृद्धा राजपूत प्रियांका तोमर रंजना राजपूत आदि क्षत्राणियां उपस्थित रही

न्यूज़ सोर्स : Pipariya