नर्मदापुरम में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक और गणवेश मेले में करियर मार्गदर्शन शिविर का हुआ आयोजन

नर्मदापुरम में आयोजित दो दिवसीय पुस्तक और गणवेश मेले में करियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन एक सराहनीय पहल साबित हुआ...
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा विभाग के द्वारा दो दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश विक्रय मेला का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में किया गया ,जिसमे अभिभावको ने उपस्थित होकर उत्साह से अपने बच्चों के लिए संबंधित विद्यालय की किताबों को उचित मूल्य पर खरीदा । 2 दिन चले पुस्तक गणेश मेला में पलकों और बच्चों की भारी भीड़ रही 700 अभिभावकों ने मेले से पुस्तकों को खरीदी कर शासन की पहल को सकारात्मक और सराहनीय बताया। जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप बिसेन ने बताया कि
इस शिविर मे कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनके भविष्य के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। कक्षा 10वीं के छात्रों को विभिन्न संकाय विकल्पों की जानकारी दी गई, जो उन्हें अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार आगे का रास्ता चुनने में मदद करेगी। वहीं, कक्षा 12वीं के छात्रों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में उपलब्ध करियर अवसरों से अवगत कराया गया, जिससे वे अपने कौशल को सही दिशा में उपयोग कर सकें। खास तौर पर कोविड-19 के बाद के बदलते परिदृश्य में करियर विकल्पों पर ध्यान देना इस आयोजन की प्रासंगिकता को और बढ़ाता है।इस शिविर में विशेषज्ञों की भागीदारी ने इसे और प्रभावी बनाया। डॉ. गणेश पटेल संभागीय मास्टर ट्रेनर और श्रीमती सरिता पाल, श्रीमती सारिका तिवारी, सुश्री शायना खान कीर्ति तिवारी, दीप्ति दीवान, नीलिमा साहू, अनुभवी शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरित करने और उनके सवालों का समाधान करने में अहम भूमिका निभाई। शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का योगदान भी इस आयोजन को व्यापक आधार देने में श्री राजेश गुप्ता, डॉ राजेश जायसवाल,नोडल विनोद कुमार तिवारी , श्रीमती सपना गोलानी बीआरसी, श्री वी.के नरवरिया ,डी एन व्यास, आयुष खापरे, संतोष बावरिया आशुतोष शर्मा, आनंद दुबे राकेश कुमार तिवारी ,सुनील दुबे हरवीर गौर का विशेष सहयोग रहा।यह आयोजन उन छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहा जो अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं। कुल मिलाकर, यह मेले ने न केवल पुस्तकों और गणवेश की आवश्यकता पूरी की, बल्कि छात्रों को उनके करियर के प्रति जागरूक और प्रेरित करने का एक मंच भी प्रदान किया। मेले का समापन किया गया।