राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने तारांकित प्रश्न 305 के माध्यम से जानकारी मांगी

 

नर्मदापुरम । संसद भवन में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी ने तारांकित प्रश्न 305 के माध्यम से सांसद होने के साथ-साथ एक कृषक होने के नाते भारत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी।

 

आदरणीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत सरकार के किसान हितैषी निर्णयों की आंकड़ो सहित जानकारी दी। किसान की आय बढ़ाने के लिए किसान सम्मान निधि, फर्टिलाइजर सब्सिडी, किसान क्रेडिट कार्ड, संस्थानगत लोन 7 लाख करोड़ से बढ़कर 25 लाख करोड़ तक किया गया जिससे किसानों की आय बढ़ सके। दलन मिशन, तिलहन मिशन ऐसे एक नहीं अनेकों उपाय किसानों की आय बढ़ाने के लिए मोदी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। एमएसपी के मामले में बताया कि एमएसपी तय करने का काम किया है तो सिर्फ मोदी सरकार ने किया है। गेहूं चावल तिलहन पर लगातार msp बढ़ाई जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : New delhi