शादी की सालगिरह पर पत्नी को महंगा तोहफा देने के लिए एक शख्स ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसने अपने साथी के साथ मिलकर 8 लाख रुपये की चोरी कर डाली. लेकिन दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने घटना से जुड़े करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच कर अपराधियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया है. इस बीच उनके पास से चोरी करने के उपकरण और महंगे सामान बरामद हुए हैं. दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी पीओ और जेल बेल सेल की टीम को डीसीपी द्वारका की ओर से जेल से छूटे अपराधियों और संगठित अपराधों में शामिल बदमाशों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया था. इसी कड़ी में टीम ने इलाके में हुई वारदातों की बारीकी से जांच की. पुलिस ने 21-22 मार्च 2025 की रात ककरोला में हुई 8 लाख रुपये की चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की.

हरियाणा से किए दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फुटेज की मदद से एक टैक्सी को ट्रैक किया, जिसका इस्तेमाल वारदात में किया गया था. इसके बाद 28 मार्च को आरोपी अशोक कुमार निवासी बापरोला विहार, नजफगढ़ को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल कार और चोरी करने का सामान बरामद किया गया. इसके बाद 30 मार्च को पुलिस ने दूसरे आरोपी मनोज कुमार निवासी निशांत पार्क, द्वारका को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर चार मोबाइल फोन बरामद किए.

पत्नी को शादी की सालगिरह पर गिफ्ट देने के लिए की चोरी

पुलिस पूछताछ में दोनों ने आर्थिक तंगी और बुरी लतों के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखने की बात कबूल की. साथ ही मनोज ने पुलिस को बताया कि वो पत्नी को शादी की सालगिरह पर चोरी के पैसे से एक मोबाइल फोन गिफ्ट करना चाहता था. जांच में पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट जैसी करीब दो दर्जन वारदातों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कुल 12 मामलों का खुलासा किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल कार और घर में सेंध लगाने के औजार मिले हैं. इनके अलावा चोरी के पैसों से खरीदे गए दो नए मोबाइल फोन, दो अन्य चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं.