पचमढ़ी हवाई पट्टी शुरू करने का सांसद दर्शन सिंह ने आग्रह किया


दिल्ली लोकसभा सदन में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पचमढ़ी हवाई पट्टी को जल्द शुरू करने का आग्रह किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे यहां एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी है। जहां पर हवाई सेवाएं प्रदान की जाए इसके लिए जो भी अहर्ताएं हैं उनको पूर्ण कर हवाई सेवा के शुरू की जावे। 

इससे विदेशी पर्यटकों में वृद्धि होगी। यदि पचमढ़ी में कोई दिक्कत आती है तो उसके विकल्प के रूप में मटकुली में हवाई अड्डा बनाया जा सकता है। जो कि पचमढ़ी से लगा हुआ क्षेत्र हैं जहां पर पर्याप्त भूमि है। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू द्वारा इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाने के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने आभार व्यक्त किया। सांसद चौधरी ने बताया कि हमें पूरा भरोसा है आपके दिए आश्वासन पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। श्री चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत उड्डयन क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। इसी विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए एवं मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी को बेहतर कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से लोकसभा सदन में हवाई सेवा शुरू करने का आग्रह किया। जिससे पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे मजबूती मिलेगी। जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने भी सहमति प्रदान की है।

न्यूज़ सोर्स : New Delhi