केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जादव से मिले सांसद दर्शन सिंह 

जिला अस्पतालों के उन्नयन एवं आयुष मंत्रालय की योजनाओं को लेकर हुई चर्चा मोदी जी के नेतृत्व में योग और आयुर्वेद के प्रति धारणा में आया वैश्विक बदलाव : सांसद दर्शन सिंह नई दिल्ली केंद्रीय आयुष मंत्रालय व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रताप राव जादव के निज आवास पर आयोजित कॉर्डिनेशन बैठक में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर जिला अस्पतालों के उन्नयन एवं आयुष मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की। सरकार आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महत्वाकांक्षी प्रयास को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि औपनिवेशिक काल और विदेशी आक्रमणों के दौरान आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को काफी नुकसान हुआ, लेकिन आज योग और आयुर्वेद के प्रति धारणा में वैश्विक बदलाव आया है और इनकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए अगले पांच वर्षों में 10 नए आयुष संस्थान खोले जाएंगे, जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक इसका लाभ उठा सके। आयुष के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए आयुष योजनाओं और आयुष में अतिरिक्त अनुसंधान व शैक्षिक गतिविधियों को प्रदान करके आयुष में अनुसंधान और नवाचार का समर्थन करने के लिए, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण को लेकर चर्चा हुई।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal