सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक गर्मी को देखते हुए रात्रि में होगा वैवाहिक सम्मेलन

सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर हुई बैठक गर्मी को देखते हुए रात्रि में होगा वैवाहिक सम्मेलन पिपरिया नजदीकी ग्राम खापरखेड़ा में शुक्रवार को अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा नर्मदापुरम जिला अध्यक्ष भगवत पटेल के निवास पर की किरार समाज महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष बौर में अखिल भारतीय किरार-क्षत्रिय महासभा नर्मदापुरम के द्वारा आयोजित 30 वां सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन रात्रि में किया जावेगा। गर्मी की अधिकता को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा यह निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि इस वर्ष अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल 2025 को किरार समाज का सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन ग्राम बौर में निश्चित किया गया है। जो की दिन में किया जाना था। क्योंकि यह आयोजन खेत में टेन्ट किया जाना है। जिसके लिए ग्राम वासियों ने अपनी भूमि पर मूंग नहीं लगाई। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं दिन में अधिक गर्मी पड़ने के कारण यह आयोजन रात्रि में किया जाना सुनिश्चित किया। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई एवं प्रचार प्रसार की कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में अ.भा. किरार क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष भगवत पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी उमेद सिंह पटेल बनखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज पटेल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल मनोहर लाल पटेल लक्ष्मी नारायण पटेल हेमराज पटेल बोर अनिल पटेल देवेन्द्र पटेल सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।