धाकड़ मैट्रिमोनी ने किया युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन परिचय सम्मेलन से रिश्ते तय करने में होती हैं आसानी : सांसद दर्शन सिंह चौधरी इंदौर रविन्द्र नाट्य गृह में रविवार को धाकड़ मैट्रिमोनी द्वारा अखिल भारतीय थाकड समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर राजगढ़ सांसद रोडमल नागर एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के परिचय सम्मेलन आयोजित होने से समाज को अपने भाई बहिनों के रिश्ते तय करने में आसानी होती हैं। धाकड़ मैट्रिमोनी के द्वारा जो परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वहीं आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक-युवतियों की ओर ध्यान नहीं दे पाते हैं और हर वक्त यही मन में सवाल रहता है कि सबसे से पहले कहां से शुरूआत करें और हमें इसके लिए एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसे की बर्बादी होती है। लेकिन आज हर समाजों द्वारा इस तरह के परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा रहे जिससे समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक-युवतियों को जानने और पहचानने का मौका भी इन परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एक नई विचारधारा का प्रवाह होगा। गौरतलब है कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में युवक तथा युवतियों ने अपना-अपना परिचय दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवढ़ा के विधायक प्रदीप अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि इस प्रेरणादायी कार्य के लिए अग्रवाल समाज बधाई की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन होने से समाज के लोगों को अपने बेटे बेटियों के रिश्ते करने में आसानी होती हैं। कार्यक्रम के दौरान ही दोनों विधायकों, समाज के पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों एवं महिला पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी राधेश्याम धाकड़, अखिल भारतीय कार क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चौहान, किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, किसान मोर्चा इंदौर नगर जिला अध्यक्ष मुकेश पवार, सुरजीत सिंह चौहान, बृजेश चौहान, डीपी धाकड़, श्री धाकड़ महासभा महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती राजश्री कुमुद नागर एवं धाकड़ मैट्रिमोनी संस्थापक ओम धाकड़ उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : Mp