भाजपा नर्मदापुर मंडल में पार्टी के गाँव चले बस्ती चले अभियान के निमित्त राज्यसभा सांसद माया नारोलिया द्वारा पार्टी के विस्तार एवं संगठन सुदृढ़ीकरण हेतु विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं,हितग्राही एवं आमजमानस से संवाद किया ।

 

नर्मदापुरम:- भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व ओर प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल में पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यविस्तार हेतु गाँव/बस्ती चले अभियान के तहत विस्तारक योजना के अंतर्गत प्रत्येक जनप्रतिनिधि ओर वरिष्ठ नेताओं को 8 घंटे का समय अपने ग्राम या बस्ती में देना है उसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 30 व 31 में देवालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत काली मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वार्ड क्रमांक 29 में शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभप्रद हितग्राहियों से निवास पर जाकर उनसे संपर्क किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ वार्ड क्रमांक 33 में सुशासन संकल्प रैली निकाली गयी। वार्ड क्रमांक 32 में बूथ समिति की बैठक में सम्मिलित हुए lवरिष्ठ नेताओ ओर कार्यकर्ताओं का निवास पर जाकर सम्मान किया गया जिनमें प्रमुख रूप से किया गया 

कार्यक्रम में विभिन्न वार्ड में बूथ समिति की बैठक का आयोजन किया जाना था उसी के तहत क्रमांक में बूथ समिति का आयोजन किया गया ।वार्ड क्रमांक 15 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सांसद कार्यालय में सांयकाल में चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के लोकहितकारी इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया श्री अखिलेश खंडेलवाल राजेश तिवारी हंस राय मनोहर बड़ानी रोहित गौर

विस्तारक विशाल दीवान पार्षद आरती बैस,वर्षा भंडारी,निर्मला राय मंडल के पदाधिकारी महेश सेन,उदित द्विवेदी, संतोष मीना,सचिन तोमर,योगेंद्र राजपूतमोर्चे के मंडल अध्यक्ष क्रमशः सुंदरम अग्रवाल,चंचल राजपूतबूथ अध्यक्ष सुनील लौवंशी,धर्मेंद्र जाट,सोमेश मिश्रा, सचिन तोमरमहेंद्र सिंह आनंद,नरेंद्र तिवारी,पृथ्वीपाल सिंह,अमित नायक,सुचित्रा यादव,हीरामणि भावसार, अनिल मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा, ऋषभ शुक्ला,गिरजेश मिश्रा,रामसिंह तोमर,युवराज जाट,वंदना मेहतो,राजकुमार पाल,आर.सी वर्मा,एम एम पाल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : Mp