चौरागढ़ मंदिर के लिए 400 करोड़ की लागत से बनेगा रोपवे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का सांसद दर्शन सिंह ने किया आभार

चौरागढ़ मंदिर के लिए 400 करोड़ की लागत से बनेगा रोपवे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का सांसद दर्शन सिंह ने किया आभार रोपवे बनने से घंटों की यात्रा मिनटों में होगी संभव हिल स्टेशन पचमढ़ी के समग्र विकास के लिए है कृत संकल्पित : सांसद दर्शन सिंह चौधरी नर्मदापुरम-नरसिंहपुर क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने नर्मदापुरम जिले में पचमढ़ी के चौरागढ़ महादेव मंदिर जाने के लिए 400 करोड़ की लागत से रोपवे एवं वाहन पार्किंग मंजूरी दे दी है। श्री चौधरी ने बताया कि हम हिल स्टेशन पचमढ़ी के समग्र विकास के लिए हम कृत संकल्पित है सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदीजी विरासत के संरक्षण के साथ देश का विकास चाहते हैं। पचमढ़ी हमारी धार्मिक सांस्कृतिक प्राकृतिक विरासत है इस विरासत के संरक्षण के साथ यहां पर पर्यटन का विकास हमारी प्राथमिकता है। श्री चौधरी ने पचमढ़ी प्रवास के दौरान पचमढ़ी-चौरागढ़ रोपवे निर्माण के लिए स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर शीघ्र निर्माण के लिए आश्वस्त किया था। सांसद श्री चौधरी ने पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे एवं वाहन पार्किंग के साथ हवाई पट्टी सहित हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था। इसके अलावा, पिपरिया से सटे अनहोनी वन क्षेत्र को पिकनिक स्पॉट में बदलने की योजना पर भी काम किया जाएगा। इन विकास कार्यों से पचमढ़ी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे मजबूती मिलेगी। श्री चौधरी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व केंद्र सरकार देशभर में राजमार्गों को मजबूत करने के लिए अगले दो साल में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ाने साथ प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। श्री चौधरी ने बताया कि रोपवे बनने से घंटों की यात्रा मिनटों में संभव होगी। श्रद्धालुओं को भगवान महादेव के दर्शन के लिए लंबी पैदल चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी।