संयुक्त एकता महासंघ एससी एसटी ओबीसी मध्यप्रदेश द्वारा 49 जोड़ो का हुआ निशुल्क विवाह

संयुक्त एकता महासंघ एससी एसटी ओबीसी मध्यप्रदेश द्वारा 49 जोड़ो का हुआ निशुल्क विवाह* प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोका मांडले ने बताया कि हमारे महासंघ की जिला इकाई राजगढ़ के तत्वाधान में प्रथम निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक ब्यावरा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर हुआ जिसमे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से सर्व समाज के 49 जोड़ों का विवाह कार्यकम पूरे रीति रिवाज के साथ कराया गया । महासंघ अध्यक्ष श्री जगदीश वर्मा, उपाध्यक्ष श्री अशोक मांडले श्री राजेन्द्र खत्री, श्री हीरा सिंह सौंधिया, कवि गोपाल दास, बापू लाल जी, डॉ के एल भारतीय के अथक प्रयास से सफल आयोजन हुआ महासंघ प्रदेश संरक्षक श्री भगत जी, डॉ जगदीश सूर्यवंशी, भोपाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रीना जाटव, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष श्री रामस्वरूप मांडले, जिला संयोजक श्री अमर सिंह, जिला सचिव श्री मोहन लाल, संत रविदास मंदिर प्रभारी श्री करोड़ी लाल गोलिया एवं अन्य जिलो के पदाधिकारी विशेष रूप से विवाह सम्मेलन में उपस्थित हुए । महासंघ द्वारा वधू को मंगल सूत्र, कंगन, साड़ी भेंट की वही वर को अंगूठी एवं कपड़े भेंट में दिए । इस विवाह सम्मेलन में लगभग पचास हज़ार लोग शामिल हुए जिनके भोजन की व्यवस्था भी महासंघ द्वारा कराई गई । प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक मांडले ने बताया कि निशुल्क विवाह सम्मेलन, जागरूकता अभियान, शिक्षा एवं समाज सुधार के कार्य हमारा महासंघ लगातार मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में करने हेतु प्रतिबद्ध है ।