बी.एच.ई.एल. 'भेल सेवा आंबेडकर भवन' बरखेड़ा भोपाल में हर्षोल्लास से मनाई गई आंबेडकर जयंती

बी.एच.ई.एल. 'भेल सेवा आंबेडकर भवन' बरखेड़ा भोपाल में हर्षोल्लास से मनाई गई आंबेडकर जयंती, दृढ़ संकल्पित भेल सेवा वर्षों से चल रहा है बाबा साहेब के मूलमंत्र शिक्षित बनो की राह पर! बोधिसत्व, भारतरत्न, संविधान के शिल्पकार, ज्ञान के प्रतीक, क्रांतिसूर्य दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 134वीं जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बीएचईएल एससी एडं एसटी एम्प्लॉईज वेलफेयर एसोसिएशन (भेल-सेवा) भोपाल के तत्वावधान में अम्बेडकर भवन बरखेड़ा पर मनाया गया।मुख्य अतिथि श्री पी.के. उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख बी.एच.ई.एल. भोपाल तथा श्री संतोष कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मानव संसाधन) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अम्बेडकर भवन पर प्रातः 8 बजे बाबा साहेब डॉ. भीम राव आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्ण के पश्चात् विशाल रैली निकाली गई जिसमें ढोल की थाप पर नाचते गाते कमला नेहरू उद्यान में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों की तादाद में विशाल रैली प्रातः 9.30 बजे अम्बेडकर उद्यान पहुंचीं जहां बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात् भेल भोपाल के मुखिया महाप्रबंधक श्री पी.के. उपाध्याय,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संतोष कुमार गुप्ता जी, सचिव श्री ए.के माहोर जी द्वार बाबा साहेब के विचारों पर प्रकाश डाला गया उनके मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करों के अनुसरण की बात कही गई। बीएचईएल द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के कक्षा पहली से बारहवीं के मेघावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया सभा के समापन पर उपस्थित लोगों को स्वल्पाहार दिया गया।
शाम 6 से 7 अम्बेडकर भवन भेल सेवा बरखेड़ा पर शाम 6 से कक्षा अनुसार थीम आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता में छह सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिए गये। सोलो एण्ड ग्रुप डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने नारी शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,थर्ड जेंडर बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दी । भेल एम्पलाईज की पत्नियों द्वारा अनेकता में एकता का संदेश देता हुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया।विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भेल के मुखिया और महाप्रबंधक श्री पीके उपाध्याय जी, श्रीमती उपाध्याय, श्री संतोष कुमार गुप्ता, डाँ. महेश राम, सुरेन्द्र वाडिका, आरके सिंह, एके माहोर, मनीष ठाकुर आदि के करकमलों से आम्बेडकर प्रतिभा परीक्षा 2025 में चयनित बच्चों को स्कॉलरशिप का वितरण किया गया ।साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सावित्री बाई फुले, बिरसा मुंडा एवं आम्बेडकर शिक्षा रत्न पुुस्कार दिये गए। भेल के आसपास में संचालित एम एल बी कन्या स्कूल, सत्यसांई स्कूल, महात्मा गांधी और सरकारी स्कूलों के बच्चों की लिखित परीक्षा में उत्कृष्टता के आधार पर 20 छात्रों को पुरस्कार दिए गये। अम्बेडकर भवन की और से रात्रि भोज रखा गया जिसमें 2500 से अधिक लोगों ने शुद्ध सात्विक भोजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री अशोक कुमार एवं श्री देवेन्द्र भारती जी द्वारा किया गया। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मण गोंडे जी शैलेन्द्र नामवटकर जी ओमप्रकाश जशोदिया एवं भवन की पूरी टीम का अभूतपूर्व सहयोग रहा।
भेल-सेवा "आंबेडकर भवन" की गतिविधियों में प्रमुख हैं:- संस्था के निर्माण के समय से ही बाबासाहेब के मूल मंत्र शिक्षित बनो को सार्थक करने के प्रयास में जुट गई और अम्बेडकर भवन पर शाम के समय गरीब और असहाय छात्र छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग क्लासेस का आयोजन करती आ रही है। विगत 14 सालों से कक्षा 1 से 12वीं तक के 10 विद्यार्थियों के शिक्षा का खर्च वहन संस्था कर रही है। आटीआई और डिप्लोमा के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और गाइडेंस के साथ कैरियर गाइडेंस और शिक्षा से संबंधित सेमिनार का आयोजन करती आ रही है। 4000 से अधिक किताबों की लाइब्रेरी का संचालन। बाबा साहेब के विचारों का प्रचार प्रसार करना बाबा साहेब की लिखी किताबों के बारे में लोगों को जगारूक करना।बच्चों एवं महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों, गोष्ठीयों का आयोजन करती आ रही है।देवीशंकर कुन्हारा