दिशा की बैठक में वेयरहाउस में भंडारित मूंग की जांच के सांसद दर्शन सिंह ने दिये निर्देश नर्मदापुरम में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार नर्मदापुरम में सम्पन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। इन योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन किया जाए इसके लिए सांसद ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जिले में भंडारित मूंग के जांच के आदेश किये। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मछेरा वेयरहाउस से बिना दस्तावेज मूंग का परिवहन का मामला सामने आया। जिसमें एक ट्रक पकड़ा गया है जो कि बनखेड़ी थाने में खड़ा है। उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही के लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि पूर्व वर्षों में उपार्जित मूंग जो वेयरहाउस में भंडारित है उसकी प्राथमिकता के आधार पर जांच करवाई जाए। इस मामले में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। यह निर्देश सांसद एवं अध्यक्ष जिता विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) दर्शन सिंह चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को दिए।

न्यूज़ सोर्स : Mp