बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति शासन की मांग हेतु ज्ञापन

बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा एवं राज्य सरकार की अकर्मन्यता पर राष्ट्रव्यापी आक्रोश प्रदर्शन एवं राष्ट्रपति शासन की मांग हेतु ज्ञापन
पिछले एक सप्ताह से वक़्फ़ अधिनियम के बहाने से पश्चिम बंगाल में हिंदू लक्षित हिंसा और दंगों द्वारा हिंदुओं का उत्पीड़न बड़े स्तर पर चल रहा है। हजारों की संख्या में पीड़ित हिंदू परिवार अपने ही राज्य में निर्वासित होने पर विवश हुए हैं। राज्य सरकार की किसी भी प्रकार की कार्यवाही हिंदू परिवारों की सुरक्षा निमित्त दृष्टिगत नहीं हुई है। स्पष्टत: इसके मूल में मुस्लिम तुष्टिकरण की दुर्भावना ही है। ऐसी पक्षपाती सरकार के रहते हिंदू परिवारों के जीवन, सम्मान और सम्पति की रक्षा संभव नहीं है।
ऐसी हिंदू विरोधी सरकार को निलंबित कर राष्ट्रपति शासन लागू करने से ही हिंदू समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा संभव है, यह परिषद् की सुविचारित राय एवं मांग है।की है
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल
मध्य भारत प्रांत
जिला पिपरिया
[इस कार्यक्रम में : उपस्थित कार्यकता पदाधिकारी,विभाग मंत्री चेन सिंह पटेल, जिला मंत्री महेंद्र साहू, प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल,जिला उपाध्यक्ष कैलाश बाथरे, जिला धर्माचार्य प्रमुख सुनील साहू, जिला संयोजक रोहित ठाकुर, जिला सह मंत्री शैलेंद्र राठौड़, नगर अध्यक्ष यश भार्गव नगर मंत्री अमन शुक्ला नगर संयोजक पंकज जी मेहरा ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष लॉरेंस रघुवंशी उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर संयोजक अमित पटेल, बजरंग दल आशीष पुरोहित, सुमित साहू आदि अनेक विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे