IPL 2025: SRH vs MI मुकाबले में कौन मारेगा बाज़ी, क्या मुंबई इंडियंस बनाएगी टॉप 3 में जगह?
MI vs SRH: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के अभियान का आगाज IPL 2025 में काफी धीमा हुआ. मुंबई अपने शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक मैच जीत पाई थर, मगर इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और अब उसकी नजर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आने की है. हैदराबाद को बुधवार को धूल चटाकर हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मुंबई के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बराबर 10 अंक हो जाएंगे, मगर दोनों टीमों की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के दम पर वह छठे से सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.
SRH vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई ने 8 मैचों में चार मैच जीते है, जबकि इतने ही मुकाबले गंवाए है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है. मुंबई की हालिया प्रदर्शन को देखे तो हैदराबाद के खिलाफ उसका पलड़ा भारी है. आंकड़ों के मामले में भी मुंबई का दबदबा है. दोनों के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 10 और मुंबई ने 13 मैच जीते हैं. एक मैच टाई रहा. दोनों इस सीजन में दूसरी बार आमने सामने हो रही है. पिछले बार मुंबई अपने घर में हैदराबाद से टकराई थी, जहां चार विकेट से मुकाबला जीता था.
हैदराबाद अपने घर में एक कदम आगे
अब इस बार हैदराबाद अपने घर में मुंबई को चुनौती देगी. जहां पहले भी दोनों के बीच कुल 9 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें हैदराबाद ने 5 और मुंबई ने चार मैच जीते है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान को 61 मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें 37 मैच जीते, जबकि 23 मैच गंवा दिए. एक मैच टाई रहा. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 6 विकेट पर 286 रन का है, जो इसी साल मार्च में हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाए थे.
SRH vs MI Weather Report
मैच के दिन हैदराबाद के मौसम की बात करें तो शाम भी काफी गर्म करने की संभावना है. हैदराबाद में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मुंबई इंडियंस टीम: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, विग्नेश पुथुर।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व ताइदे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।