बिहार में पीएम मोदी की जनसभाओं में सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 प्रोटोकॉल की तैयारी
पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर भारत क्या प्रतिक्रिया देगा, इस पर बहस तेज हो गई है। कई लोगों की नजर इस बात पर है कि प्रधानमंत्री मोदी क्या निर्णय लेंगे। यह जानने के प्रयास चल रहे हैं कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पाकिस्तान पर हवाई हमला करने वाला भारत अब क्या करेगा। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी आज गुरुवार यानी 24 अप्रैल को इस सवाल का जवाब देंगे। पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली सार्वजनिक रैली आज गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तरी पंचायत में भैरव स्थान थाना के निकट है। 2019 में पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। उस समय सीआरपीएफ के वाहनों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। इसके बाद राजस्थान के चुरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उन्होंने सुरक्षा बलों को उचित कार्रवाई करने की पूरी आजादी दी है। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में हवाई हमले कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। यह ऑपरेशन सीधे पाकिस्तान जाकर अंजाम दिया गया। इसके चलते अब देशभर की निगाहें इस बात पर है कि पीएम मोदी आज गुरुवार को बिहार में क्या कहेंगे ?