जज को मिली जान से मारने की धमकी, बोले युवक – ज़्यादा बोले तो अंजाम बुरा होगा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों जजों को खूब धमकी मिल रही है. इस बार द्वारका में जज को धमकी मिलने की खबर है. इस मामले में FIR की गई है. FIR के अनुसार इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के एक जज को द्वारका के काकरोला गांव में दो लड़कों से जान से मारने की धमकी मिली. यह एफआईआर 16 अप्रैल को दर्ज की गई थी.
FIR में जज ने आरोप लगाया कि 1 अप्रैल को दो लड़कों ने एक वैगन आर कार में उनके पीछे 10 मीटर की दूरी पर गाड़ी रोकी और चार से पांच बार हॉर्न बजाया. FIR में आगे कहा गया कि यह घटना तब हुई जब जज शाम करीब 6 बजे अपने घर से एक पब्लिक स्कूल की ओर जा रहे थे.
कार चलाने के दौरान दी धमकी
जज ने FIR में आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने पीछे मुड़कर कार और उन दो लड़कों को देखा. एक शख्स ने मुझ पर चिल्लाते हुए कहा, ‘तू बच कर रह ले. हम गोली मार दिया करें. कम बोला कर अगर जीना चाहता है तो’.” धमकी के बाद जज ने दावा किया कि शख्स ने ज़िग-ज़ैग तरीके से तेजी से चलना शुरू कर दिया और फिर एक तेज कल लिया. जज ने कहा कि वह वाहन की नंबर प्लेट नहीं देख सके. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और उस स्थान के आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं जहां जज को धमकी दी गई थी.
कुछ दिन पहले कोर्टरूम में एक जज को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि हाल ही में एक रिटायर सरकारी स्कूल शिक्षक और उसके वकील ने दिल्ली के एक कोर्टरूम के अंदर एक महिला जज को धमकी दी और गालियां दीं, जब उसे छह साल पुराने चेक बाउंस मामले में दोषी ठहराया गया. रिटायर शिक्षक ने कथित तौर पर 2 अप्रैल को जज शिवांगी मंगला से कहा था, “तू है क्या चीज़… तू बाहर मिल, देखते हैं कैसे जिंदा घर जाती है.” जज ने इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजा था.