MP: खुदाई में निकला प्राचीन शिवलिंग, मस्जिद के पास मिलने से बढ़ी चर्चा
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। घटना गंजबासौदा से करीब 18 किमी. दूर स्थित उदयपुर गांव का है। जैसे ही गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग नजर आया तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को मिट्टी से बाहर निकलवाया।
मस्जिद के पास खुदाई में मिला शिवलिंग
गंजबादासौदा से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित उदयपुर गांव में चौखंडी वाली मस्जिद के पास खुदाई का काम चल रहा था इसी दौरान खुदाई में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। जिसकी सूचना रहवासियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी पुरातत्व विभाग के साथ मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को पूरी तरह मिट्टी से बाहर निकाला। शिवलिंग काफी प्राचीन है और इसकी ऊंचाई करीब 3 फीट है।
16वीं शताब्दी का है शिवलिंग
पुरातत्व विभाग के अधिकाकारी रामनिवास शुक्ला ने बताया कि यह शिवलिंग 16वीं-17वीं शताब्दी का है। इसकी ऊंचाई लगभग 3 फीट है। जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है वहां निजाम नामक व्यक्ति अपने भवन का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान शिवलिंग दिखाई दिया। जिसे सुरक्षित मिट्टी से निकलवाया गया है। गांव के लोगों की मांग है कि जिस स्थान पर शिवलिंग निकला है उसे वहीं पर सुरक्षित रखवाया जाए और मंदिर का निर्माण कराया जाए।