‘सैयारा’ का धमाका! 200 करोड़ के करीब पहुंची, ‘फैंटास्टिक 4’ समेत सभी पीछे
मुंबई : बॉक्स ऑफिस शुक्रवार को कुछ नई फिल्में रिलीज हुईं, इनमें साउथ से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्म शामिल है। हालांकि, इन नई फिल्मों के बीच भी मोहित सूरी की ‘सैयारा’ लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा कर लेने के बाद भी ‘सैयारा’ दोहरे अंकों में कमाई कर रही है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। जानते हैं शुक्रवार को ‘सैयारा’ और बाकी फिल्मों का क्या रहा हाल।
सैयारा
बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत करने वाली ‘सैयारा’ ने अपने पहले हफ्ते 172.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार को भी शानदार कमाई की है। फिल्म ने आठवें दिन अपने दूसरे शुक्रवार 18 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े उसकी गुरुवार की कमाई 19 करोड़ से मामूली अंतर से कम है। लेकिन आठवें दिन 18 करोड़ रुपए की कमाई करके ‘सैयारा’ ने ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आठ दिनों में ‘सैयारा’ का कुल कलेक्शन अब 190.76 करोड़ रुपए हो गया। ऐसे में अब उम्मीद है कि ‘सैयारा’ शनिवार को आराम से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ को छोड़ा पीछे
'सैयारा' सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी डंका पीट रही है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह साल 2025 में रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई है। पहले नंबर पर विक्की कौशल की 'छावा' (797.34) है, दूसरे पर आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' (257.88) और तीसरे नंबर पर 'सैयारा' (255.65) आ गई है। इसने 'रेड 2' (243.06) और 'हाउसफुल 5' (238.09) को पीछे छोड़ दिया है।
हरि हर वीर मल्लु
पवन कल्याण की ‘हरि हर वीर मल्लु’ ने बॉक्स ऑफिस पर 34.74 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शानदार आगाज किया था। हालांकि, दूसरे ही दिन फिल्म को बड़ा झटका लगा है। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 8.79 करोड़ रुपए ही रहा है। जबकि रिलीज से पहले हुए पेड-प्रिव्यू से भी फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस तरह से अब फिल्म का कुल कलेक्शन 56.29 करोड़ रुपए हो गया है।
फैंटास्टिक 4
मार्वल की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब मार्वल स्टूडियो नई फिल्म लाया है ‘द फैंटास्टिक 4 फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
महावतार नरसिम्ह
‘केजीएफ’, ‘कांतारा’ और ‘सालार’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले होम्बले फिल्म्स अब नई फिल्म लेकर आए हैं ‘महावतार नरसिम्ह’। ये एक माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई भी सामने आ गई है। पहले दिन फिल्म ने भारत में 2.01 करोड़ रुपए के साथ धीमा शुरुआत की है। सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है। फिल्म ने हिंदी में 1.51 करोड़ रुपए की कमाई की है। जबकि कन्नड़ में 7 लाख, तेलुगु में 38 लाख, तमिल में 2 लाख और मलयालम में 3 लाख रुपए की कमाई की है।