सागर: सांसद लता वानखेड़े इन दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के चलते दिल्ली में हैं. जहां बुंदेलखंड के विकास को लेकर वो हर स्तर पर प्रयास कर रही हैं और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने गुरूवार को संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और अपने संसदीय क्षेत्र की 3 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं के संबंध में प्रस्ताव रखते हुए विस्तार से चर्चा की.

इंदौर और प्रयागराज को जोड़ने का प्रस्ताव

सांसद लता वानखेड़े ने नितिन गडकरी से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बीना से कुरवाई तक नेशनल हाईवे, बीना के लिए रिंग रोड और सागर और कटनी के बीच फोरलेन बनाकर इंदौर और प्रयागराज को जोड़ने का प्रस्ताव पेश किया. ये प्रस्ताव जन सुविधा, क्षेत्रीय संपर्क और प्रदेश के बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में आर्थिक गतिविधियों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.

नितिन गडकरी के सामने 3 सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव

सागर सांसद लता वानखेड़े ने 24 जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उनके सामने 3 परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा.

  • लता वानखेड़े ने बीना से कुरवाई (महलुआ) तक नया नेशनल हाईवे बनाने का प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस सड़क को नेशनल हाईवे बनाने से बीना, कुरवाई, शमशाबाद, सिरोंज, लटेरी और खुरई विधानसभा को सीधा फायदा मिलेगा. सफर के समय में कमी आएगी और विकास होगा.
  • लता वानखेड़े ने बीना शहर के लिए रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव नितिन गडकरी के सामने रखा. उन्होंने कहा कि बीना में रिंग रोड बनने से शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण होगा और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार से लोगों को राहत मिलेगी.
  • नितिन गडकरी के सामने लता वानखेड़े ने सागर से कटनी तक फोर लेन सड़क का निर्माण करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि इस फोरलेन के बनने से इंदौर और प्रयागराज के बीच सीधी कनेक्टिविटी होगी. इंदौर और भोपाल जैसे शहर सागर से कटनी होते हुए प्रयागराज से जुड़ जाएंगे. इस फोरलेन से सिर्फ बुंदेलखंड ही नहीं बल्कि बघेलखंड और महाकौशल के व्यापार, परिवहन और पर्यटन को रफ्तार मिलेगी.
  • सैद्धांतिक सहमति मिली

    सागर सांसद के इन प्रस्तावों पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति दी है. उन्होंने सभी प्रस्तावों को स्वीकारते हुए जल्द ही इन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया है. सागर सांसद लता वानखेड़े ने बताया कि "इन प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री भी आशान्वित नजर आए हैं. ये प्रोजेक्ट सागर लोकसभा क्षेत्र में अधोसंरचना विकास में अहम भूमिका निभाएंगे."