पिपरिया गल्स कॉलेज में ब्यूटीपार्लर कोर्स
शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया में तीन दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कन्या महाविद्यालय पिपरिया में स्वामी विवेकानंद कैरियर काउंसलिंग के अंतर्गत तीन दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राएं निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस कार्यक्रम में ब्यूटीशियन श्रीमती राधिका माला द्वारा छात्रों को ब्यूटी पार्लर के विभिन्न कौशल सिखाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम दिवस में सरस्वती पूजन के साथ किया गया। इसके बाद द्वितीय दिवस से छात्राओं को हेयर कटिंग, बैग्स, मेडिकेयर, पैडिक्योर और मेकअप टिप्स के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं के लिए न केवल एक कौशल विकास का अवसर है, बल्कि उनके कैरियर के लिए भी नए रास्ते खोलने का कार्य करेगा।
महाविद्यालय की छात्राएं इस प्रशिक्षण को उत्साह और समर्पण के साथ प्राप्त कर रही हैं। कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी श्री शरद राय, महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोना द्विवेदी, डॉक्टर सरोज साहू, डॉक्टर अनीता साकल्ले, श्रीमती बीना दुबे, डॉ. अरविंद श्रीवास्तव और डॉ. मुकुंद बैंस सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित था और इस पहल को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहा।
इस कार्यक्रम से छात्रों को न केवल ब्यूटी इंडस्ट्री के बारे में जागरूकता मिली, बल्कि भविष्य में स्व-रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। महाविद्यालय प्रशासन का यह प्रयास विद्यार्थियों को व्यावासिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।