लोगों की बढ़ी जिज्ञासा: पीएम मोदी ने मालदीव में जो पौधा लगाया है वो कौन सा फल देगा?
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की यात्रा पर हैं। इस मौके पर उन्होंने माले में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ मिलकर एक पौधा लगाया। इस पौधे को लेकर लोगों में मन में सवाल उठा कि आखिर ये बड़ा होकर किसका फल देगा। मतलब ये पौध है किसका। अब सबके मन में सवाल है कि आखिर पीएम मोदी ने सात समंदर पार मालदीव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत कौन सा पौधा लगाया है? जी हां, पीएम मोदी ने जो पौधा लगाया है, वह बहुत रसीला फल होता है। उसे भारत के लोग बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो उसे फलों का राजा कहते हैं। अब आप समझ गए होंगे। जी हां, पीएम मोदी ने मालदीव में आम का पौधा लगाया है। कुछ साल बाद जब यह पौधा बड़ा हो जाएगा तो मालदीव में उसके फल लोग खाएंगे।
माले में उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत पौधे लगाए। उनके साथ मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी पौधरोपण किया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उस पौधे की तस्वीर पोस्ट की है। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय क्षरण की चुनौतियों को पूरी तरह समझते हैं। हम सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। माले में राष्ट्रपति मुइज्जू और मैंने पौधे लगाए, जिससे मालदीव सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल और 50 लाख वृक्षारोपण के संकल्प को बल मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी मालदीव में हैं। भारत और मालदीव की दोस्ती की नई स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। जो रिश्ते बीते कुछ समय से तल्ख थे, उस जमी बर्फ को पिघला रहे हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भी पीएम मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर पल वह पीएम मोदी के साथ रहे।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का भी उद्घाटन किया। यह भारत-मालदीव के मजबूत सहयोग का एक और उदाहरण है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति मुइज्जू को ‘भीष्म’ क्यूब्स भेंट किए गए, जिससे जनसेवा में हमारी साझेदारी की पुष्टि हुई। सहयोग, हित और मैत्री के लिए भारत स्वास्थ्य पहल (भीष्म) समय पर और स्वास्थ्य सेवा सहायता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इन मेडिकल क्यूब्स में आपातकालीन देखभाल के लिए आवश्यक दवाइयां और उपकरण रखे जाते हैं। वहीं, पीएमओ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि मालदीव भारत के ‘पड़ोसी प्रथम’ और महासागर विजन में एक केंद्रीय स्थान रखता है। नेताओं ने आवास, बुनियादी ढांचा, कनेक्टिविटी, रक्षा, डिजिटल तकनीक, जलवायु कार्रवाई, नवीकरणीय ऊर्जा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।