*संस्कृतभारती नर्मदापुरम् जिले की जिला स्तरीय बैठक संपन्न*

 

रविवार 

दिनांक 23.03.2025

 

 

संस्कृतभारती नर्मदापुरम् जिले की समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार दिनांक 23.03.2025 को नर्मदापुरम् में संपन्न हुई। बैठक में संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री जागेश्वर पटले, प्रान्त कार्यालय प्रमुख श्री रघुनंदन सिंह रघुवंशी , संस्कृतभारती नर्मदापुरम् के विभाग संयोजक श्री संतोष व्यास, विभाग सहसंयोजक श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह बिसेन( जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम्) , नर्मदापुरम् के जिला अध्यक्ष सुधांशु शेखर मिश्र , जिला उपाध्यक्ष गिरिराज सोनी , जिला मंत्री अरुण कुमार दुबे , पीएम श्री एक्सीलेंस महाविद्यालय सीहोर के प्राचार्य श्री रोहिताश्व शर्मा , शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुमेराती , नर्मदापुरम् की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती छाया भगत तथा सभी विकासखंड के दायित्ववान् कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता के पूजन के साथ हुआ । तत्पश्चात् जिला मंत्री अरुण कुमार दुबे ने संस्कृतभारती का परिचय , संस्कृत कार्य में शिक्षकों की भूमिका एवं संभाषण शिविरों के बारे में बताया । श्री सुधांशु शेखर मिश्र ने संस्कृतभारती के प्रकल्पों के बारे में तथा संगठन की कार्यशैली के बारे में विचार व्यक्त किय। श्री बिसेन ने आगामी वर्ष में निर्धारित किए गए लक्ष्य एवं संस्कृत के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । विभाग संयोजक श्री संतोष व्यास जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संभाषण में दक्ष होने हेतु प्रेरित किया तथा संस्कृत समाज तक कैसे पहुंचे इस बारे में उद्बोधन प्रदान किया। श्री जागेश्वर पटले ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृत के महत्व के बारे में तो हम सभी जानते हैं परंतु संस्कृत को अपनाना भी बहुत आवश्यक है, अतः संस्कृत को मातृभाषा के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए । सभी कार्यकर्ताओं ने संस्कृत सेवा का संकल्प लिया और आगामी वर्ष को संस्कृत वर्ष के रूप में सम्पूर्ण जिले में क्रियान्वित करने का संकल्प लिया । बैठक का संयोजन एवं मार्गदर्शन विभाग संयोजक श्री संतोष व्यास एवं विभाग सह संयोजक श्री एस पी सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में हुआ। 

कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

न्यूज़ सोर्स : Mp