बनखेडी बनखेडीतहसील में गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

बनखेडी बनखेडीतहसील में गुप्ता परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में करणी सेना परिवार की पिपरिया एवं बनखेडी तहसील की क्षत्राणियों ने व्यास पीठाचार्य अविनाश मिश्राजी से आशीर्वाद लिया एवं भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया इस दौरान नर्मदापुरम संभाग कार्यकारिणी अध्यक्ष हर्षलता राजपूत नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष बृजलता गोपाल सिंह तोमर पिपरिया तहसील प्रभारी सुनीता राजपूत तहसील उपाध्यक्ष विजेता राजपूत बनखेडी तहसील कार्यकारिणी अध्यक्ष छाया राजपूत नगर अध्यक्ष सोनू राजपूत आदि क्षत्राणिया उपस्थित रही
न्यूज़ सोर्स : Bankhedhi