कश्मीरी छात्रा से अश्लील हरकत, जामिया हॉस्टल का कुक हिरासत में

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के कैंपस में गेट के पास एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय’ है तथा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई.
जेएमआई के अधिकारी के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई जब एक छात्रा ने परिसर के गेट नंबर 8 के पास छेड़छाड़ की शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जामिया यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल और सुरक्षा दल ने सुरक्षा सलाहकार और चीफ प्रॉक्टर के साथ मिलकर तुरंत जामिया नगर थाने को जानकारी दी. पुलिस कर्मियों ने तुरंत यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है, और आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है तथा मामले की जांच जारी है.
हॉस्टल का रसोइया है आरोपी
जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान आबिद (22) पुत्र मोबिन, निवासी गांव भैसी, जिला नूह हरियाणा के तौर पर हुई है. जो J&K हॉस्टल मेस जामिया यूनिवर्सिटी में रसोइया के रूप में काम करता है. उसने एक छात्रा जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर की निवासी है और ओखला गांव में रहती है, उसके साथ छेड़छाड़ की.
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने की गश्त
जेएमआई के बयान में कहा गया, यूनिवर्सिटी ने तत्काल स्थिति संभाल ली. आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने परिसर के कई चक्कर लगाए, हर नुक्कड़ और कोने पर गश्त की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परिसर शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे.