सांसद दर्शन सिंह ने भाजपा कार्यालय नरसिंहपुर में सुनी समस्याएं


भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नरसिंहपुर में रविवार को होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जिला अध्यक्ष राम स्नेही पाठक के साथ जिले के विभिन्न गांवों से पधारे कार्यकर्ताओं एवं आम जनता की समस्याओं को जनसुनवाई में सुना यहां पर लोगों ने उन्हें पेयजल अन्य समस्याओं से अवगत कराया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने संबंधित विभागों अधिकारियों को निराकरण के आदेश दिए। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन से संवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 में गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन किया जा रहा है, इसके लिए जिले के सभी विकासखंड में निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इस अवसर पर सांसद ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एवं नरवाई न जलाने का आग्रह किया।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal