नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन डू-डू गांव एवं पुनौर का हुआ अनुमोदनइन

नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन डू-डू गांव एवं पुनौर का हुआ अनुमोदन इन सबस्टेशन के माध्यम से नर्मदापुरम जिले को मिली बड़ी सौगात : सांसद दर्शन सिंह नर्मदापुरम जिले में सिवनी मालवा एवं पिपरिया के ग्रामीण क्षेत्र के उपविद्युत केन्दो 33 केवीए सप्लाई के लिए सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डू-डू गांव में नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन एवं पिपरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुनौर में नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन के निर्माण के लिए अनुमोदन किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का विशेष ध्यान रखकर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा के साथ किसानों को निर्धारित बिजली सप्लाई एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत लाइनों में बार-बार आ रही ट्रिपिंग और लो - वोल्टेज की समस्या के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से डू-डू गांव एवं पुनौर में नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन के लिए आग्रह किया था।
लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि पुनौर एवं डू-डू गांव में नवीन 132/33 केवी सबस्टेशन के माध्यम से नर्मदापुरम जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या का निराकरण होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ऊर्जा मंत्री आदरणीय श्री प्रद्युमन सिंह जी तोमर का सांसद ने आभार व्यक्त किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि इस कार्य को करवाने में हमारे सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा एवं पिपरिया विधायक श्री ठाकुरदास नागवंशी की भी महती भूमिका रही है। सांसद श्री चौधरी ने कहा कि किसान समाज उत्साहित है। इससे किसानों को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी ।