शिक्षा संबंधी संसदीय समिति की बैठक में सम्मिलित हुए सांसद

देश में शिक्षा की बेहतरी के लिए बनाई जा रही योजनाएं : सांसद दर्शन सिंह 


नई दिल्ली संसदीय सौंध में शिक्षा, महिला, बाल, युवा और खेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। आयोजित बैठक में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी में शामिल हुए। 

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि शिक्षा संबंधी समिति की अनुदान मांगों के संबंध में समिति के प्रतिवेदन में अंतर्विष्ट समुक्तियों /सिफारिशों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। एवं संबंधित विभिन्न मसौदा रिपोर्टों पर विचार-विमर्श किया गया।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के नागरिकों की बेहतरी के लिए समय-समय पर कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाता रही हैं। इसका लोगों को फायदा भी मिलता रहा है। देश में शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग से संबंधित 364 वें प्रतिवेदन के संबंध में प्रस्तावित और संशोधित सिफारिशें प्रस्तुत की गई। समिति का मानना है कि विभिन्न लेखापरीक्षा पैराओं पर कार्य करने और उनका उत्तर देने/समाधान करने के दौरान, विभाग को ऐसे मामलों में पालन किए जाने वाले सख्त दिशा निर्देश/प्रोटोकॉल जारी करने चाहिए। इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ मंत्रालय के कार्य, नीतियों और कार्यक्रमों पर गहन चर्चा हुई। 'सार्वजनिक और निजी श्रेणी से 10-10 संस्थानों को यूजीसी और ईईसी द्वारा उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा देने की सिफारिश की गई है।” विभिन्न लेखापरीक्षा पैराओं को समझने और उनका जवाब देने समाधान करने के दौरान, विभाग को ऐसे मामलों में पालन किए जाने वाले सख्त दिशा निर्देश/प्रोटोकॉल जारी करने चाहिए।

न्यूज़ सोर्स : New delhi