Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने बैक टू बैक दो मैच चैंपियंस ट्रॉफी में जीतकर अपनी सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है। भारत ने तीन दिन के भीतर दो मैच खेले हैं, ऐसे में अब उसे तीसरे मैच से पहले रेस्ट मिलेगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना तीसरा और आखिरी लीग मैच कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी, ये तो हम आपको बताएंगे ही, साथ ही ये भी जानकारी देंगे ​कि भारत का सेमीफाइनल का शेड्यूल क्या है। 

दुबई में न्यूजीलैंड से​ भिड़ेगी भारतीय टीम
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब एक सप्ताह के ब्रेक पर रहेगी। हालांकि टीम दुबई में ही रहेगी और अगले मैच की तैयारी भी जारी रहेगी, लेकिन मैच नहीं होगा। इसलिए इस दौरान खिलाड़ी घूम भी सकते हैं। अब संडे यानी 2 मार्च को भारतीय टीम फिर से मैदान में उतरेगी। तब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ही खेला जाएगा। यही वो मुकाबला होगा, जो सबसे बड़ा होगा। अभी तक भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान से ही मैच खेला है, जो कहीं भी भारत को टक्कर देती हुई नजर नहीं आईं। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए टेंशन का सबब बनती रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इस मैच की हार जीत से भारतीय टीम की सेहत पर ज्यादा असर नहीं पड़ना चाहिए। ग्रुप ए से अब करीब करीब पक्का हो गया है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। 

दुबई में खेलेगी टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच
इस बीच अगर सेमीफाइनल की बात की जाए तो ICC के शेड्यूल के अनुसार पहला सेमीफाइनल दुबई में 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। भारतीय टीम अपने सारे मैच दु​बई में ही खेलेगी। यानी भारत का सेमीफाइनल 4 मार्च को होगा। हालांकि ये बाद में ही पता चलेगा कि भारत के सामने कौन सी टीम होगी। यानी इस तरह से देखें तो भारत और दो और चार मार्च को तीन दिन के भीतर फिर से दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद अगर टीम इंडिया फाइनल में जाती है। तो वो भी दुबई में ही खेला जाएगा। फाइनल की तारीख 9 मार्च है। यानी यही वो दिन होगा, जब क्रिकेट की दुनिया को चैंपियंस ट्रॉफी का नया विजेता मिल जाएगा। अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं जा पाती है तो फिर ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा।