गोविंद नगर में हुआ कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किसानों को मूंग के बेहतर उत्पादन के लिए दिए टिप्स केद्र सरकार एवं राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं की सांसद दर्शन सिंह ने दी जानकारी कृषि कार्य को हमने व्यवसाय नहीं धर्म माना है : नीतिराज सिंह 

बनखेड़ी कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर में आत्मा योजनांतर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेले में विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृषि उपसंचालक जेआर हेड़ाऊ ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। जिसके पश्चात नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने वर्चुअल रूप से जुड़कर उपस्थित किसान बंधुओ से संवाद करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की किसान हितैषी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। श्री चौधरी ने कहा कि किसानों को उत्पादन का ठीक दाम मिले, इसके लिए सरकार कार्य कर रही हैं। मोदीजी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के विकसित भारत के लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषि को विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए किसानों एवं कृषि विज्ञानिको को साथ आना होगा। सांसद चौधरी ने कहा कि खेती की भलाई के लिए मैं किसान बंधुओं से आग्रह करता हूं कि वह अपनी भूमि के कुछ हिस्से पर प्राकृतिक खेती करना आवश्यक करें।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद सदस्य नीतिराज सिंह पटेल ने कृषि कार्य को ईश्वरीय कार्य बताते हुए प्राकृतिक खेती का आह्वान किया। उन्होंने ने कहा आयोजित किसान विज्ञान मेला निश्चित ही जिले के किसानों के लिए लाभदायक रहा। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं कृषि वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी फसलों की चुनौतियां, समाधान एवं संभावनाओं के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जागरूक किया गया। एवं किसानों को मूंग के बेहतर उत्पादन के लिए टिप्स दिए गए। 

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अनीषा श्रीवास्तव कृषि वैज्ञानिक संजीव गर्ग एवं धर्मेंद्र गुर्जर सहित न्यास के पदाधिकारी उमेद सिंह पटेल मकरन सिंह पटेल योगेन्द्र सिंह केशव माहेश्वरी भूपेन्द्र पटेल श्रीकांत पटेल गणेश गौर सहित जिले के प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

न्यूज़ सोर्स : Bhopal